पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से देश के लिए अपूर्णीय क्षति -भगवती चौधरी
मिर्जापुर 27 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दिया गया
श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके आमजन को राहत पहुंचाने का काम किया है। श्री चौधरी ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह देश की अल्पमत सरकार चला कर जनहित एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके ऐतिहासिक काम किया था इसलिए उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है।
शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का निधन से देश की अर्थ शास्त्री की बहुत बड़ी रिक्तता हुई है।
जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से कांग्रेस पार्टी एवं देश के लिए गहरा आघात है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यूपीए के सरकार में डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आम आदमी को दिया सूचना का अधिकार भोजन का अधिकार मनरेगा काम का अधिकार शिक्षा का अधिकार स्वास्थ्य मिशन योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा जैसे तमाम योजनाओं को मनमोहन सिंह के नेतृत्व में लागू हुआ था जिसे जनता को काफी फायदा हो रहा था श्री खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है
- Advertisement -
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष दीपचंद जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अत्ताउल्लाह सिद्दीकी ,राम श्रृंगार दूबे, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गोपाल चौधरी ,पीसीसी सदस्य रमेश चंद्र प्रजापति पप्पू, इश्तियाक अंसारी, जफर इकबाल ,विधि सिंह, शिव शंकर पाण्डेय, रितेश कुमार मिश्रा ,राजेन्द्र विश्वकर्मा, अंकुर श्रीवास्तव आजाद संतोष यादव, राकेश त्रिपाठी डॉक्टर दिनेश चौधरी, अंकित अग्रहरि कपिल सोनकर, जुग्गीलाल वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
