बाबा साहब के जयंती पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने किया नमन,गोष्ठी कर संविधान निर्माता के बारे में दी जानकारी
मीरजापुर। डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने नगर विधानसभा क्षेत्र के भोगांव और नकटा ग्राम में पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्पार्चन कर उनको नमन किया।इसके साथ ही गोष्ठी कर संविधान निर्माता के बारे में लोगो को जानकारी भी दी।उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक रूप से शोषित और वंचितों को उनका हक दिलाया था, इसलिए दलित समाज के लोग उनको आज भी भगवान के रूप में पूजते है।इसके साथ ही बाबा साहब ने देश के संविधान बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
कांग्रेस सरकार हमेशा से ही बाबा साहब की विरोधी रही है लेकिन उसके बावजूद भी उनकी प्रतिष्ठा अद्वितीय रही।उनके अथक प्रयासो से समाज के पिछड़ो एवं दलितों को मुख्यधारा में लाने का काम किया।आरक्षण की प्रणाली लाकर समाज के दबे-कुचलो,शोषित-वंचित को उनका हक दिलाया।
- Advertisement -
पिछड़ो एवं दलितो के लिये किये गये उनके कार्यो के कारण समाज मे डॉ भीमराव अंबेडकर की अलग छवि बन कर उभरी।आज हमारे उसी महापुरुष की जयंती है,जिसे मनाया जा रहा है।देश बाबा साहब के कार्य को कभी नहीं भूल सकता है।
इस मौके पर अध्यक्ष रमेश कुमार,अध्यक्ष बेचन राम,प्रबंधक हनुमान कुशवाहा,प्रधानाचार्य अनय सिंह कुशवाहा,छविनाथ,प्रदीप यादव,चंदन कुमार,राधा कुशवाहा,प्रमोद मौर्या, कोषाध्यक्ष लाला साहब,झूलनी सलाहकार शैल कुमार,पतिराज सरोज,हरिजैन कुमार सरोज,बाबूराम,अजय,आशीष,आजाद सिंह,शिव प्रकाश सिंह,मोनू सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“