कछवां। मनोज कुमार राय अध्यक्ष तो महामंत्री बने संतोष सिंह
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित बीआरसी कार्यालय मझवां परिसर में रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ईकाई मझवां के अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए चुनाव आयोजित किया गया।
जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी व महामंत्री पद के लिए भी तीन प्रत्याशियों ने दमदारी से चुनाव लड़ा। वही अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार राय, निवर्तमान अध्यक्ष इंद्र भूषण उपाध्याय, जय प्रकाश वर्मा एवं महामंत्री पद के लिए संतोष कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद व नंदलाल मौर्य ने मौजूद शिक्षक मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील करते हुए नजर आएं।
- Advertisement -
जहां चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में गिरीश चंद्र सिंह व अरविंद कुमार मौजूद रहे। मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चली। जहां विकासखंड मझवां के कुल 348 मतदाताओं में से 326 मतदाताओं ने मतदान किया।
मतगणना के पश्चात मनोज कुमार राय 139 मत पाकर 34 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को हराकर अध्यक्ष बने। दूसरे स्थान पर रहे इंद्रभूषण उपाध्याय 105 मत व जय प्रकाश 82 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
वही संतोष सिंह 144 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी को 42 मतों से हराकर महामंत्री बने। जहां दूसरे स्थान पर नन्दलाल 102 मत तो जगदीश 80 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
वही मनोज राय को अध्यक्ष पद और संतोष सिंह को मंत्री पद पर चुने जाने पर जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मझवां डॉ विनोद कुमार यादव, शान मोहमद, उमाकांत तिवारी, सोनू सिंह, राकेश भट्ट, दीपक सिंह, जन्मेजय शर्मा, कंचन चौधरी, अजय उपाध्याय, आशिक इकबाल समेत मौजूद अध्यापकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “