लालगंज, मीरजापुर : थाने पर मुहर्रम और कांवड़ यात्रा को देखते हुए शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोगों से त्योहार को परंपरागत एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।एसपी ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए।
एसपी ने कहा कि कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। बैठक में ताजिया मार्गों पर जर्जर तारों के बदलने और लटके तारों को टाइट करने को कहा गया।
- Advertisement -
एसपी अभिनंदन ने लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बामी कर्बला के पास मोहर्रम के दिन हाइवे पर दुकान न लगाने का निर्देश दिया। लालगंज, रामपुर वासिद अली, बामी, बनकट आदि स्थानों से आए ताजियादारों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न कराने की अपील की।
एसपी अभिनंदन ने कावड़ यात्रा के बारे में जानकारी लिया जिसमें बताया गया कि सावन के अंतिम सप्ताह में विंध्याचल से गंगाजल उठाकर हलिया के कोटार नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं जिसमें दो-तीन दिन इस रोड पर भीड़ रहता है।
इसके साथ ही बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के बारे एसपी से बताया गया की लालगंज हलिया दुबार ड्रमण्डगंज के कांवड़िए सड़क मार्ग से ट्रेन पकड़ने के लिए मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर जाते हैं जिसके कारण सावन मास भर हाइवे पर वाहनों की काफी भीड़ रहती है।एसपी ने थाना अध्यक्ष लालगंज हलिया व ड्रमण्डगंज को कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए भी निर्देशित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने कहा कि जुलूस निर्धारित रूट से ही जाए और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ताजिया की ऊंचाई औसत से अधिक न हो। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के दृष्टिगत जरूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा।
इसी क्रम में लहंगपुर पुलिस चौकी पर बामी ताजदारों के साथ हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने कहा कि निर्धारित रोड से ही ताजिया निकली जाए और कर्बला के पास हाईवे पर कोई दुकान न लगे, सभी दुकानों को धसड़ा रोड पर लगाने के लिए चौकी इंचार्ज लहंगपुर विजय कुमार राय को निर्देश दिया।
एसडीएम गुलाबचंद्र ने शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार एवं कांवड़ यात्रा संपन्न करने के लिए सभी धर्मों के लोगों से सहयोग करने का अपील किया।
थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे पर अत्यधिक वाहनों को चलने के कारण रूट डायवर्ट कर वन-वे किया जाएगा। हाईवे पर कोई दुकान नहीं लगेंगे इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हाफिज अहमद संतोष केसरी पिंटू केसरी रईस अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News