मण्डलीय वृक्षारोपण समिति की बैठक में प्रभारी मंडलायुक्त ने अधिकारियों को पौधरोपण लक्ष्य को पूर्ण कराने के दिए निर्देश
मीरजापुर । प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय वृक्षारोपण समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की गयी। वीडियों कांफ्रेसिंग में मनीष मित्तल मुख्य वन संरक्षक के अलावा जनपद सोनभद्र व भदोही के मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी मण्डलीय अधिकारी जुड़े रहें।
बैठक में प्रभारी मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल केे प्रत्येक जनपदवार वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खोदाई, पौध वितरण सहित अन्य कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदवार दिये गये विभागो के लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण हेतु गड्ढा खोदाई का कार्य अभी से प्रारम्भ कर ले ताकि निर्धारित तिथि पर लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण किया जा सकें।
- Advertisement -
उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी से ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ लगाने की अपील की गयी है, सभी नागरिकगण भी कम से कम एक-एक पौध रोपित कर इस अभियान को यादगार बनाए। प्रभारी मण्डलायुक्त ने कहा कि हाइवें, एन0एच0 की सड़को पर एक पटरी पर एक ही प्रकार के वृक्ष लगाए ताकि छाया के साथ-साथ सुन्दरता भी दिखाई पड़ें।
मुख्य वन संरक्षक ने जानकारी देते हुये बताया कि 30 अलग-अलग प्रजातियों के पौधरोपण हेतु मण्डल के विभिन्न नर्सरियों में कुल दो करोड़ सैतालिस लाख पौध उपलब्ध है, विभागवार पौध उठान के लिये नर्सरियों की सूची बनाते हुये विभाग आवंटित किये गये है सभी विभाग नामित नर्सरी से सम्पर्क कर पौध उठान समय से कर ले।
उन्होने जल शक्ति व माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा गड्ढा खोदाई के कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये ससमय गडढा खोदाई करने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी बताया कि प्रत्येक विभाग अधिकतम 18 जुलाई 2024 तक पौध का उठान अवश्य करा लें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर अरविन्द राज मिश्र के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“