दबंगों द्वारा जमीन को जबरन कब्जा करने के संबंध में जिलाधिकारी को सोपा ग्रामीणों ने ज्ञापन न्याय की लगाई गुहार l
महोदय निवेदन है कि मैं प्रार्थी उपरोक्त नाम और पति का निवास हूं इस प्रार्थी की भूमि धरी जमीन आराजी नंबर 26, 27 क 1/7,2/127ख, 19/2, 21व 32 मौजा तिलई चौहान व मौज तरी बाबुरा इसके अतिरिक्त ग्राम सभा के अन्य 40 – 45 काश्तकारों के लगभग 150 आराजियात मौजा तिलाई चौहान वह मौजा की तरी बाबरा की जमीन जमीन को कब्जा करने हेतु दिनांक 2 11 को ग्राम बाबरा थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर के वीरेंद्र सिंह उर्फ जल्लू सिंह अनिल सिंह पुत्रगढ़ स्वर्गीय सरनारायण सिंह व दिनेश सिंह पुत्र स्वर्गीय स्वतंत्र सिंह ने गोलबंदी करके तीन चार ट्रैक्टर के साथ हमारी वह गांव की लगभग 40 /50 अन्य कष्ट कारों की जमीन में बोई हुई फसल को जोड़ना प्रारंभ कर दिए जब हम लोगों को सूचना प्राप्त हुई तो हम लोग अपनी जमीन के पास पहुंचे तो उन लोगों ने असला लेकर दौड़ा लिया हम लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भेज श्रीमान जी इसके बाद मैंने अपना मोबाइल नंबर 8127776060 से 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सहायता के लिए इन लोगों को रोक जिसे क्रोधित होकर उन लोगों द्वारा हम सभी लोगों को गाली गुप्ता दिया गया वह जान से मारने की धमकी दी गई श्रीमान जी हम प्रार्थी व अन्य काश्तकार दिनांक 3, 11,24 को थाना विंध्याचल में विपक्षीगढ़ के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया थानाध्यक्ष में द्वारा जारी दूरभाष उप जिलाधिकारी महोदय से वार्ता की गई जिस पर उप जिलाधिकारी महोदय ने चुनाव प्रचार आचार संहिता का आल्हा दिया और बोला कि अतः स्थित बरकरा रखा जाए दिनांक 25, 11, 24 को लेखपाल द्वारा नाप कर दो विपक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी श्रीमान जी विपक्षीगढ़ मनबड़ वह गुंडा किस्म के व्यक्ति हैं इन लोगों द्वारा आए दिन किसी न किसी का काश्तकारों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है श्रीमान जी यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन लोगों द्वारा ग्राम सभा की 28 बीघा जमीन को भी कब्जा कर लिया गया है जिसका गाटा संख्या 947 रकबा 006330 हेतु गाटा संख्या 998 रकबा 01520 हेतु घाटा संख्या 104 रकबा 009 20 हेतु घाटा संख्या 103 रकबा 0 1 81082 घाटा संख्या 946 रकबा 000280 हेतु वह गाटा संख्या 1207 रकवा 40840 हेतु है श्रीमान जी से मैं शिकायत थी प्रार्थना पर दिया है तभी से मेरी जान को खतरा है मेरे ऊपर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरी जान की सुरक्षा करते हुए हमारी भूमि व अन्य का शिकारों की भूमि को वह अन्य ग्राम समाज की भूमिका द्वारा भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करने की कृपा प्रदान करें वह उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कृपा करे
ज्ञापन देने वालों में मुक्तिनाथ पांडे इंद्रप्रकाश पांडे शीतला प्रसाद पांडे श्याम घर जगत नारायण पांडे राघवेंद्र सिंह महादेव सिंह अवध राज सिंह हरिशंकर सिंह संजय सिंह पप्पू सिंह जसवंत सिंह रतन सिंह वंश नारायण पांडे ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा
- Advertisement -
