मिर्जापुर सेवा समिति के तत्वाधान में आज हेड ऑफिस अधीक्षक सुरेश चंद्र राम को सौपा ज्ञापन
मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार ने मिर्जापुर जनपद के नगर क्षेत्र डकिनगंज स्थित सिटी पोस्ट ऑफिस में श्री उमेश गुप्ता पोस्टमास्टर द्वारा प्राइवेट आदमी को रखकर नियम विरुद्ध तरीके से प्राइवेट आदमी के माध्यम से आधार कार्ड बनाने में व्यापक पैमाने पर वसूली की जा रही है
आम नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया है कि 1 वर्ष से 18 वर्ष के बीच नया आधार कार्ड बनाने एवं परिवर्तन करने पर प्रति व्यक्ति ₹500 तथा 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का नया आधार कार्ड बनाने एवं परिवर्तन करने पर प्रति व्यक्ति ₹1000 की वसूली की जा रही है गरीब जनता द्वारा पैसा ना देने पर तरह-तरह के नियम एवं बातें बताकर उनका आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है
- Advertisement -
लोगों को रोज बुलाकर परेशान करने का कार्य किया जा रहा है पोस्ट मास्टर द्वारा प्राइवेट आदमी रखकर तथा प्राइवेट व्यक्तियों के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के नाम पर धन वसूली की जा रही है इस ब्रांच में रजिस्ट्री कराने जाने वाले लोगों का रजिस्ट्री भी नहीं किया जाता है
उनको बेवजह सर्वर का बहाना बनाकर परेशान और दौड़ाया जाता है जिसको लेकर मिर्जापुर सेवा समिति ने आज अधीक्षक डाकघर हेड पोस्ट ऑफिस फतहा से मिलकर सिटी डाक अधीक्षक के ऊपर कार्रवाई करने एवं आम जनता के आधार कार्ड बनाने के नाम पर वसूली को बंद करने की मांग किया इस अवसर पर संतोष सोनी संतोष विश्वकर्मा उपस्थित थे
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “