मंत्री नन्दी ने सीएचसी कछवां का किया औचक निरीक्षण
- ओपीडी और स्टॉक रजिस्टर में मिली गड़बड़ी, सीएमओ को दी चेतावनी
समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मझवां ब्लाक के कछवां में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां अंदर प्रवेश करने पर परिसर में कई स्थानों पर अंधेरा दिखाई दिया।
लाइट की बेहतर व्यवस्था न होने पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी जताई। कहा कि अंधेरे में मरीज या तीमारदार के साथ कोई घटना घट जाए तो कौन जिम्मेदार होगा।
- Advertisement -
मंत्री नन्दी ने ओपीडी रजिस्टर चेक किया। जिसमें लिखि तिथियों में गड़बड़ी मिली। दवाओं का रखरखाव तो ठीक था, लेकिन रजिस्टर का रखरखाव सही नहीं था। तिथियों विभिन्न जगहों पर भिन्न भिन्न थी। दवाओं के स्टॉक रजिस्टर में भी गड़बड़ी मिली।
दवाएं चढ़ाई नहीं गई थी। जिस पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मंत्री नन्दी ने सीएचसी में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मंत्री नन्दी ने जोगीपुर कछवां बाजार में दलित मंसुख के घर जाकर सहभोज किया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “