मीरजापुर: पुलिस की बड़ी उपलब्धि – प्रोजेक्ट मिलन के तहत 05 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया
मीरजापुर, 20 अक्टूबर 2024 – पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर ने बड़ी सफलता हासिल की। आज 05 बिछड़े दम्पत्तियों को काउंसिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
इन दम्पत्तियों को विभिन्न कारणों से अलग-अलग रहना पड़ रहा था, लेकिन परिवार परामर्श केन्द्र की टीम ने उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें फिर से एक साथ रहने के लिए प्रेरित किया।
- Advertisement -
इस कार्य में परिवार परामर्श केन्द्र की प्रभारी रीता यादव, ममता तिवारी, सावित्री यादव, सपना, ओपी सुनीता देवी और सुरेश जायसवाल, डॉ. कृष्णा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
