मीरजापुर। जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का कटरा कोतवाली में मामला दर्ज
- मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल
मीरजापुर। नगर के वसुलीगंज मोहल्ले के रहने वाले सुशील मिश्रा के प्रार्थना पत्र पर थाना कटरा कोतवाली में जलसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है ।
सुशील मिश्रा पुत्र गुलाब चन्द मिश्रा निवासी बासलीगंज, थाना-को शहर जिला-मीरजापुर। दिए गए प्रार्थना पत्र में दो लोगों को नाम जज करते हुए आरोप लगाया है कि जमीन दिलाने के नाम पर 1- गोपाल जी गुप्ता पुत्र स्व बढ़ी प्रसाद गुप्ता निवासी बदली कटरा, थाना-को कटरा जिला-मीरजापुर। 2- रोहित कनौजिया पुत्र बंशीलाल कनौजिया निवासी मोहल्ला-झग्गा धोबी गली वासलीगज, थाना-को शहर ।द्वारा कई बार आरटीजीएस और नगर के साथ कल एक करोड़ 35 लाख रुपए लिए गए परंतु जमीन का एग्रीमेंट करने के बाद रजिस्ट्री किसी दूसरे को कर दी गई । मेरा रुपया भी वापस नहीं कर रहे हैं सुशील मिश्रा की तहरीर पर थाना कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की पड़ताल भी जुट गई है ।
- Advertisement -
मामले की सच्चाई क्या है यह तो जांच की बात पता चलेगी परंतु लगातार इन दोनों जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व की थाना कटरा कोतवाली में ही मुजफ्फरनगर की रहने वाली महिला द्वारा चार लोगों के विरुद्ध जमीन की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “