मिर्जापुर : तेज रफ्तार सूमो की चपेट में आने से घायल साइकिल सवार की आज हुई मौत
- ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर लगाया रास्ते पर जाम
मिर्जापुर।तेज रफ्तार सूमो की चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई दर्दनाक मौत, मौके पर ग्रामीणों ने सूमो ड्राइवर को सूमो सहित पकड़कर पुलिस के किया हवाले, सूमो व ड्राइवर होने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया
मुकदमा, ग्रामीणों का आरोप भाजपा नेताओं के दबाव के चलते अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है मुकदमा , मामले में नाराज परिजनों ने न्याय को लेकर लगाई गुहार,
- Advertisement -
कहा पुलिस आरोपी को बचाने के लिए कर रही है साजिश, देहात कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी में कल हुई थी दुर्घटना इसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर किया था पुलिस के हवाले, दुर्घटना में घायल घटना में शिवनारायन बिंद की आज हो गई मौत।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

