मिर्जापुर : सरस्वती शिशु बाल मंदिर में भक्ति मय भजन संध्या का हुआ आयोजन
- उपस्थित लोगों ने भक्ति की रस में लगाया गोता
मीरजापुर । आज नागपंचमी के शुभ अवसर पर शिव शक्ति आराधना एवं भजन संध्या का कार्यक्रम सरस्वती शिशु बाल मंदिर गणेशगंज में सफलता पूर्वक सम्पन हुआ। आयोजन विद्यालय की प्रधनाचार्य प्रगति जी ने किया उपस्थित लोगो ने सावन के भक्तिमय मास में भक्ति के रस मे रमकर कजरी शिव भजन के साथ इस अदिति क्षण का आनंद उठाया ।
इस विशेष भक्तिमय पूजन संध्या कार्यक्रम मे बाल कृष्णा यादव द्वारा गुरु पूजा से आरम्भ किया गया उसके बाद ज्ञान चर्चा मे बतया की चालीसा मे 38 श्लोक तारीफ के होते है 2 लास्ट मे अपनी प्रार्थना के आप जीवन मे सिर्फ तारीफ करना शुरू करें देखे जीवन उत्सव बन जायेगा इसके उपरांत भजनो के माध्यम से भक्ति रस मे सभी डूबे और आनंद उठाया।
- Advertisement -
ये भी बताया की 13 अगस्त से आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा होने आनंदोत्सव कार्यक्रम पान दरीवा स्थित सेंटर पर होगा सुबह शाम दोनों समय होगा अधिक जनकारी के लिए संपर्क कर सकते है ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष की धर्मपत्नी रितु केशरी, सीमा यादव, सुनैना केशरी, विद्या शंकर आदि उपस्थिति रही।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

