मिर्जापुर। में अवैध रूप से रेलवे का ई-टिकट बनाने वाला युवक 1 लाख 70 हजार के टिकट के साथ हुआ गिरफ्तार
मिर्जापुर। रेलवे सुरक्षा बल के चुनार प्रभारी मोहम्मद सालिक ने अवैध रुप से रेलवे ई-टिकट बनाने वाले राजेश गुप्ता 50 वर्ष को गिरफ्तार किया।
उसके पास से भविष्य की यात्रा के 10 ई-टिकट व भूतकाल की यात्रा के 76 ई-टिकट बरामद किए गए। जिसकी कीमत 1,70,890 रुपये है। इसके अलावा 870 रुपया नगद बरामद किया गया।
- Advertisement -
पकड़ा गया राजेश वाराणसी के रामनगर का रहने वाला है । कानूनी कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को जेल भेज दिया।
रेल ई-टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन के तहत गुरुवार की रात अवैध टिकट बेचने वाले रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी राजेश गुप्ता को प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नेक्सस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
युवक आईआरसीटीसी एजेंट आईडी की आड़ में व्यक्तिगत यूजर आईडी व प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नेक्सस का प्रयोग कर अवैध रूप से जरूरतमदों को तत्काल यात्रा के लिए ई-टिकट बनाकर मनमाना धनराशि वसूलता था।
बताया गया कि युवक पिछले लगभग एक वर्ष से टिकटों की कालाबाजारी कर रहा था। वह तत्काल टिकट का वादा कर मुँह माँगा रकम पार्टी देख कर लेता था।
रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी की शिकायत पर पुलिस ने रामनगर निवासी युवक को गिरफ्तार किया। कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षी दुष्यंत, आरक्षी संतोष कुमार, विनोद राय व क्राइम विंग प्रयागराज की टीम शामिल थी ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“