मिर्जापुर । स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर AAP ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मिर्जापुर । स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा मंडली चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर में आईसीयू में व्यवस्था को ठीक करने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का पर्याय कनिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह का स्थानांतरण के दृष्टिगत तत्काल कार्य मुक्त करने तथा मिर्जापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुए एनआरएचएम घोटाले कि एसआईटी जांच करने तथा मिर्जापुर में फर्जी ढंग से संचालित पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड एवं हॉस्पिटलों की जांच कराकर कार्रवाई करने सहित 12 सूत्री मांग पत्र को लेकर
आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी मिर्जापुर को सौंप कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग किया और चेतावनी दिया कि यदि ट्रामा सेंटर मंडली चिकित्सालय तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आम आदमी पार्टी 29 जुलाई से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन करेगी
- Advertisement -
इसके बाद पदाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं अपर निदेशक विंध्याचल तथा मंडल आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर कार्यालय पर भी ज्ञापन सौप कर व्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग किया
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे द्वारा अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विंध्याचल मंडल श्रीमती डॉक्टर श्रीमती शोभना दुबे से वार्ता के क्रम में अवगत कराया गया कि भ्रष्टाचार का पर्याय अमित कुमार सिंह कनिष्ठ लिपिक का स्थानांतरण के क्रम में इलाहाबाद के लिए रिलीव कर दिया गया
उन्होंने रिलीव का पत्र भी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिखाया आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह एवं जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने किया जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी किया गया और ट्रामा सेंटर की व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग किया गया प्रदर्शन को संबोधित करते हुए
आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है एनआरएचएम घोटाले में करोड़ों रुपए के बजट का बंदर बाद कागजी कोरम पूरा करके वर्तमान सीएमओ के साथ एक भ्रष्ट बाबू ने किया है उस भ्रष्ट बाबू के स्थानांतरण को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर द्वारा रोकने का प्रयास किया जा रहा है
आम आदमी पार्टी मिर्जापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर निर्णायक आंदोलन करेगा,उन्होंने तत्काल मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में खराब एसी एवं अन्य उपकरण ठीक करके मरीज के लिए सुविधाओं को बढ़ाने की मांग जिला अधिकारी मिर्जापुर से किया प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर द्वारा अपने संरक्षण में मिर्जापुर जनपद में अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं अस्पताल का संचालन करवाया जा रहा है
शिकायत करने पर सिर्फ खानापूर्ति मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा करके व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है उन्होंने मिर्जापुर ट्रामा सेंटर में तत्काल आईसीसीयू की व्यवस्था जीवन रक्षक दवा और लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ व्यवस्था कराई जाने की मांग किया तथा कहा कि मिर्जापुर की सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होने के बावजूद भी मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर की व्यवस्था अत्यंत दयनीय बनी हुई है उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर मिर्जापुर के सांसद आवास को शीघ्र घेराव और स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष धरना देने का ऐलान किया
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार के पर्याय और एनआरएचएम बजट में 2017 से 2024 तक करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कनिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया है जिसकी जांच हो रही है
मेरे शिकायत पर निदेशक प्रशासन द्वारा इस भ्रष्ट कनिष्ठ लिपिक का स्थानांतरण इलाहाबाद कर दिया गया है लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से निदेशक प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए इस भ्रष्ट बाबू को बचाने का कार्य किया जा रहा है आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार से कदापि समझौता नहीं करेगा हम 29 जुलाई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर निश्चित कालीन आमरण अनशन करके सत्याग्रह करेंगे
उन्होंने मिर्जापुर में जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाइयां न बेचकर महंगी दवाइयां बेचकर गरीब मरीजों का शोषण करने की एवं आउटसोर्सिंग के नाम पर नियुक्त अभ्यर्थियों से धनउगाही करके नियुक्ति की जांच भी कराए जाने की मांग किया
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुनील कुमार पांडे एडवोकेट प्रदेश सचिव, प्रोफेसर बी सिंह जिला अध्यक्ष मिर्जापुर रामराज मौर्य आनंद कुमार आजाद दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट सीमा खान रविंद्र कुमार श्रीवास्तव भोलानाथ धीहार सत्यम त्रिपाठी मनबोध दुबे महताब अली आनंद कुमार सिंह आर्यन पांडे अंश यादव नियाजुल्लाह खान राधेश्याम कन्हैया लाल कैलाश नाथ विजय विश्वकर्मा शिव बहादुर सिंह आशीष पांडे अतुल पाठक मनोज कुमार गौतम इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“