Mirzapur : कमिश्नरी बार एसोसिएशन मण्डल के अधिवक्ताओ का आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
निम्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया
- आयुक्त महोदय द्वारा सभी अपील व निगरानी की ग्राह्यता के लिए पुकार पर अधिवक्ताओं की बात एक मिनट भी नहीं सुनते हैं और बिला सुने व बिला सुनवाई का अवसर दिए व बिला अवर न्यायालय की पत्रावली आहूत किए अपीलों को मनमाने ढंग से न्याय की हत्या करते हुए ग्राह्यता के स्तर पर ही निरस्त कर दे रहे हैं।
- आयुक्त महोदय द्वारा मात्र मुकदमों का निस्तारण शासन की मंशा के विपरीत जाकर मात्र कोटा पूर्ति हेतु एक घंटे में 86-88 मुकदमों को लगाकर बिना किसी पक्ष की बहस सुने निरस्त कर दे रहे हैं जिससे वादकारियों को न्याय दिलाने में हम अधिवक्तागण अपने आप को असमर्थ पा रहे है। अतः आयुक्त महोदय के स्थानान्तरण की माँग की जाती है।
- जनपद एवम मण्डल के जनप्रतिनिधियों से आयुक्त महोदय का स्थानान्तरण कराने की मॉग की जाती है यदि उनके द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं किया जाता है तो भविष्य में उनका भी विरोध किया जावेगा।
- अधिवक्ताओं द्वारा अपने माँग में यह भी कहा गया कि दिनांक 27-08-2024 को आयुक्त महोदय द्वारा हठपूर्वक प्रारम्भिक सुनवाई हेतु निर्धारित क्रम संख्या 1 से लेकर 18 तक की पत्रावलियों को बिना पक्ष विपक्ष को सुने आदेश हेतु सुरक्षित कर लिया गया है साथ ही साथ दिनांक 29-08-2024 को भी
- जबरदस्ती 26 पत्रावलियों को भी बिना पक्ष-विपक्ष के अधिवक्ता को सुने आदेश हेतु सुरक्षित कर लिया
गया है जिससे अधिवक्ताओं एवं वादकारियों में काफी रोष एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही साथ पूरे मण्डल के समस्त राजस्व न्यायालयों में आयुक्त महोदय के आदेशानुसार कोई भी पुनर्स्थापन प्रार्थनापत्र नहीं लिया जा रहा है जिसके कारण विधिक प्रक्रिया का खुले आम उल्लंघन आयुक्त महोदय द्वारा किया जा रहा है।
- Advertisement -
- जब तक आयुक्त द्वारा सभी पक्षों को सुनवाई का अवसर देकर आदेशार्थ हेतु संचित की गई पत्रावलियों में सुनवाई हेतु कोई तिथि नियत नहीं की जाती है तबतक तब तक हम अधिवक्तागण मण्डलीय न्यायालयों का कार्य बहिष्कार करते हुए क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
- मण्डल के समस्त बार एसोसिएशन से आयुक्त महोदय द्वारा किए गए उक्त कृत्य के सम्बन्ध में अधिवक्ता
एवं वादकारीगण के हित को देखते हुए सहयोग की मॉग/अपील की जाती है कि आपके द्वारा भी इस विषय में अपेक्षित सहयोग किया जाएगा।
- इसी क्रम में कल दिनांक 31-08-2024 को भी अधिवक्तागण सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए शान्तिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “