मिर्जापुर : बारिश के बाद अमृत योजना कार्यों की खुलने लगी पोल
- जगह-जगह धंस जा रही है सड़क और नगर की पटरी
- इमामबाड़े पर सड़क धंसी किनारे विद्युत पोल की वजह से ट्रक पलटने से बचा
मिर्जापुर के इमामबाड़ा नटवा बैरिस्टर युसूफ इमाम स्कूल के बाहर मार्ग धंसने से उसमे फस गया ट्रक ।
आपको बताते चले की बीती रात में लगातार बरसात हो रही है जिसके चलते नटवा स्थित बैरिस्टर युसूफ इमाम स्कूल के बाहर 16 चक्का ट्रक जमीन धसने से फस गई
- Advertisement -
ट्रक फसने से आसपास के लोगों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर बिजली का पोल ना होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था दोपहर तक ट्रक को गड्ढे से निकाला नहीं जा सका है
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

