मीरजापुर : भारतवर्षीय गोंड महासभा ने राजपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
- सिटी क्लब से निकाल गौरव यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी
- अपने साथ सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे महासभा के लोग
मीरजापुर। अखिल भारतवर्षीय गोड महासभा उत्तर प्रदेश के सभी फ्रंटलो ने आज एक साथ मिलकर अपने 7 सूत्रीय मांगों से संबंधित राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को सौंपा है ।
ज्ञापन सौंपने के बाद सिटी क्लब से गौरव यात्रा निकल गई जो अस्पताल, संकट मोचन, वसलीगंज घंटाघर सिटी कोतवाली, मुकेरि बाजार, पेहटी चौराहा, गिरधर चौराहा होते हुए जीआईसी में रोड पर जाकर समाप्त हुई।
- Advertisement -
गोड समाज के नेताओं ने बताया कि 9 अगस्त का दिन हमारे समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 9 अगस्त 1982 को संयुक्त राष्ट्र संघ से गोड समाज के लिए कार्य दल का गठन किया गया और 9 अगस्त 1994 में इसी कार्य दल की प्रथम बैठक जिनेवा में संपन्न हुई थी इसलिए आज के दिन हम लोगों ने अपनी मांगों से संबोधित ज्ञापन सौंपा है
इनकी साथ सूत्री मांगों में प्रमुख मांग
- 1.जनपद में गॉड जन जाति के लोगों को शासन के द्वारा जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए
- 2.विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए
- 3.मिर्जापुर जनपद के आदिवासी जनजाति बहुल क्षेत्र में आदिवासी विद्यालय की स्थापना की जाए
- 4 जनपद के किसी भी चौराहे पर आदिवासी महापुरुष कीप्रतिमा लगवाई जाय
- 5.देश में लगातार आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार अन्याय व शोषण पर तत्काल रोक लगाई जाए
- 6.उत्तर प्रदेश के विभिन्न भिन्न जिलों में निवास करने वाले कल व मुसहर जाति को भी जनजाति में शामिल किया जाए
- 7.गोंडी भाषा को राज्य भाषा की दर्जा दी जाए
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

