मिर्जापुर । जिले सभी कुष्ठ रोगियों का हो उपचार – लालजी गौतम l
क्षेत्रो से कुष्ठ मरीजों को निकाले
मिर्जापुर । कुष्ठ विभाग की ओर रोगियों को उपचार पहुंचाने के लिए तरह-तरह के कार्य कर रही है जिसे जिले को जल्द से जल्द कुष्ठ मुक्त किया जा सके । शुक्रवार को जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ लालजी गौतम ने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर यह निर्देशित किया कि सभी लोग अपने -अपने क्षेत्रो से रोगियों को जल्छ से जल्द चिन्हित करे जिससे विभाग की ओर से उनका समुचित उपचार कराया जा सके और उनको रोग के जाल से मुक्त कराया जा सके।
- Advertisement -
जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि एम० डी० टी० नामक दवा अत्यंत प्रभावशाली परिणाम कारक और आधुनिक औषधि उपचार के कारण कुष्ठ रोग की स्थिति में महत्वपूर्व बदलाव लाता है। साथ ही यह भी वताया गया कि कुष्ठ रोगियो को जल्दी खोजकर इलाज किये जाने से विकलांगता से बचा जा सकता है। वर्तमान में जनपद में कुल 37 पी० बी० एवं 55 एम० बी० मरीज इलाज ले रहे है। जिसमे 2 पी० वी० चाइल्ड तथा 1 एम० वी० चाइल्ड भी दवा ले रहे है जिसमे 26 महिलाए भी उपचार प्राप्त कर रही है। जनपद का प्रीवीलेन्स दर 0.30 है जो कि उत्तर प्रदेश के मानकदर 1.00 से काफी कम है। इस कम मे समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आप लोग इस कार्य को क्षेत्र में ज्यादा से भ्रमण करके तथा मरीजो को खोज निकाले जिससे प्रीवीलेन्स दर को और कम किया जा सके। तथा जनपद में कुष्ठ रोग के संचरण को कम किया जा सके।
सुशील त्रिपाठी ने कुष्ठ रोग एवं मरीजो के बारे मे जानकारी दी गयी सभी लोगो को निर्देशित किया गया कि पूरे जनपद में कुष्ठ रोग के मरीज सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधान, आशा एवं सभासद के सहयोग से कुष्ठ रोगियो को खोजकर उनकी देखभाल एवं समय से दवा देना सुनिस्चित किया जाय। और यह भी कहाँ गया कि जनपद में कोई भी कुष्ठ रोगी छूटने न पाये।
बैठक में जनपद के समस्त एन०एम०एस०ए एन०एम०ए०ए पी०एम०डब्यू के साथ मुख्यालय के आर०के० सिंह पी०टी०टी० ए०के० सिंह फिजियोथैरेपिस्ट तथा अनिल कुमार दुबे पर्यवेक्षक एवं डॉ सुशील त्रिपाठी डी०एल०सी० उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “