एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा मिर्जापुर और विंध्याचल का बस स्टेशन
- मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा
माता विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने माता रानी का दर्शन पूजन किया। कहा कि मिर्जापुर डिपो एवं विंध्याचल बस अड्डा को हवाई अड्डे के तरह विकसित किया जाएगा । इसके लिए प्रक्रिया आरंभ है। 29 जुलाई को मिर्जापुर डिपो के लिए टेंडर खोला जाएगा ।
देश के विभिन्न प्रदेशों से भक्त विंध्याचल आते हैं। बसें भी आये इसके लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की भी बात कही…..
- Advertisement -
Vo : 1: विंध्याचल धाम में शनिवार की रात पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने जगत जननी माता विंध्यवासिनी का सविधि दर्शन पूजन किया । इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में विराजमान अन्य देवी देवताओं का भी दर्शन कर नमन किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि माता विंध्यवासिनी के धाम में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ समेत तमाम प्रदेशों से भक्त आते हैं ।
हर जगह से गाड़ी विंध्याचल धाम आए इसके लिए प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि मिर्जापुर डिपो का टेंडर 29 को खुलेगा । डिपो के साथ ही विंध्याचल बस अड्डे को भी विकसित कर हवाई अड्डे की तरह बनाया जाएगा । इलेक्ट्रिक बसें प्रयागराज, काशी और लखनऊ से चलाने का भी प्रयास किया जा रहा है ।
उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रदेश में योगी की सरकार है । जो जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है । मुख्यमंत्री बड़े से बड़े दंड देने में भी नहीं हिचकते।
उन्होंने कहा कि बलिया का मामला सामने आया तो जिले के तमाम अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया गया । कहा कि आज कानून का राज है। कोई भी गलत काम करने वाला किसी भी दल का हो चाहे जितना बड़ा हो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“