मिर्जापुर : अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का वार्षिक चुनाव 30 जून को
- वरिष्ठ लोगों ने समाज के सभी लोगों से मतदान की अपील की
मिर्जापुर जनपद में अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज का वार्षिक चुनाव 30 जून को होना है इस चुनाव हेतु गणेशगंज से सोनू सोनी अध्यक्ष पद हेतु चुनाव मैदान में है । चुनाव में जीत के लिए आज उन्होंने मोहल्ले में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिए वोट की अपील की
इस दौरान समाज के कई वरिष्ठ लोग भी उनके साथ रहे मौजूद उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही युवा संगठन से जुड़ा हुआ हूं और वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद तथा युवाओं के सहयोग से समाज को आगे बढ़ने का कार्य करूंगा
- Advertisement -
समाज के ही कैलाश नाथ सोनी अमित सोनी मदन गोपाल सोनी कृष्ण गोपाल सोनी आदि ने 30 जून को सभी लोगों से मतदान की अपील की है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“