सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
मिर्ज़ापुर सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पूरे वर्ष की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक उपलब्धियों का वर्णन किया गया।
- Advertisement -
कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, नाटक, गायन और कविताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से कक्षा 1 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर नाटक ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। नन्हें बच्चों का समूह नृत्य कार्यक्रम की खास आकर्षण रहा।
मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को भी आवश्यक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत का महत्व समझाया।
अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
विद्यालय का वार्षिक उत्सव न केवल बच्चों के लिए उत्साहवर्धक अनुभव रहा, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी गर्व और आनंद का क्षण बना।कार्यकर्म के अंत मे कमलेश यादव, कमलेश मोदनवाल, प्रहलाद यादव, राजकुमार यादव, अंकित यादव, बसंत लाल,पुल्लु यादव शीतला निषाद हर्स आदि बहुत से शिक्षक गढ़ अभिभावक गढ़ एवं बच्चे उपस्थित रहे हैं।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma