Mirzapur : आर्ट ऑफ लिविंग के पान दरीबा सेंटर पर भजन एवं सुदर्शन क्रिया का किया गया आयोजन
मीरजापुर। आर्ट ऑफ़ लिविंग के पान दरीबा मोहल्ले में स्थित सेंटर पर 15 अगस्त के अवसर पर कार्यक्रम किया गया जिसमें भजन का कार्यक्रम के साथ – साथ उपस्थित सदस्यों को सुदर्शन क्रिया का अभ्यास भी कराया गया । आज के दिन मिली आजादी के के पर्व को अपने मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार को सुदर्शन क्रिया से अपनी नकारात्मकता को दूर करके आजादी प्राप्त प्राप्त किया । इस दौरान आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक बालकिशन यादव, संजीव केसरी, संजय गुप्ता , उदय कुमार, रामाशीष , श्रद्धा जी, बबीता जी आदि लोग उपस्थित रहे ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
- Advertisement -

