मिर्जापुर : समाजवाद के पुरोधा डॉ. लोहिया की जयंती मनाई गई
मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया महात्मा गांधी के विचारों पर चलकर देश में समाजवादी राज की स्थापना चाहते थे। उन्होंने अमीर, गरीब के बीच की खाई दूर करने, छूत-अछूत, नर-नारी की असमानता व विश्व बन्धुत्व के सिद्धान्त को लेकर देश में जन आन्दोलन चलाने का काम किया था।
शिवशंकर सिंह यादव ने आगे कहा कि डॉ. लोहिया कहते थे “जहां दब्बू होते हैं, वहां जालिम पनपते हैं”। इस कारण उन्होंने कहा जोर, जुल्म के खिलाफ हमेशा संघर्ष का रास्ता चुनना चाहिए। इस अवसर पर सपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुनील सिंह पटेल ने कहा कि डॉ. लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। समाजवादी पार्टी के महासचिव आदर्श यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया ने पिछड़ों के अधिकारों को लेकर संघर्ष किया।
- Advertisement -
इस अवसर पर पूर्व मंत्री गुलाब चंद यादव, रविंद्र बहादुर सिंह, संतोष गोयल, शैलेष पटेल, सत्य प्रकाश यादव, सतीश मिश्रा, रामगोपाल बिंद, रमेश ओझा, संजय यादव, आयुष यादव, दुर्गा सिंह, दिनेश यादव, उमा शंकर यादव, असलम खान, रमेश यादव, राममिलन यादव, शिवकुमार यादव, राजू पटेल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“