मीरजापुर: भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने शिक्षक दिवस पर आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह में किया शिरकत
मीरजापुर: नैपुरवा अर्जुनपुर में अमेजिंग पावर ऑफ एजुकेशन डेवलपमेंट एंड हेल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह में भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस समारोह में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो गरीब वर्ग से आने वाले बच्चों को निशुल्क पढ़ाते हैं। मनोज जायसवाल ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद और आस्थावान हिंदू विचारक थे, जिनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के कारण प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि गरीब परिवार से आने वाले बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया है, जो कूड़ा बीनने जैसे कार्य करने वाले माता-पिता के बच्चों को निशुल्क पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक का स्थान जीवन में महत्वपूर्ण होता है, उनके मार्गदर्शन से कई बच्चे अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर जीवन में आगे बढ़ते हैं।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अंश पाल, सचिव संतोष जायसवाल, धीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रीतम केसरवानी, सुनील मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“