मिर्ज़ापुर : भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
- कमिश्नरी कार्यालय पर धरना दे रहे अधिवक्ताओं की समस्या निदान करने की अपील की
- कमिश्नर कार्यालय पर अधिवक्ता कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं
मीरजापुर । भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक रत्नाकर मिश्र ने अधिवक्ताओं की समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है । कमिश्नर कार्यालय पर अधिवक्ताओं ने कमिश्नर के विरुद्ध कई बार प्रदर्शन और ज्ञापन दिया परंतु उसमें कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो कमिश्नरी बर एसोसिएशन के सदस्यों ने मामले में सदर विधायक रत्नाकर मिश्र को पत्र लिखा बार एसोसिएशन के पात्र को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सदर विधायक रत्नाकर मित्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अवगत कराया की
मण्डलायुक्त विध्याचल मण्डल मीरजापुर श्री मुथु कुमार स्वामी वी द्वारा न्यायिक कार्यों का सम्पादन विधि सम्मत न करते हुए आम वादकारियों व अधिवक्ताओं से अशिष्टता करने की शिकायत अधिवक्ताओं द्वारा की गई है और इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी किए गए हैं। पत्र के साथ उन्होंने बार एसोसिएशन के पत्र और उनके विरोध प्रदर्शन के समाचार की कटिंग भी भेजी है जिसमें उन्होंने कहा है कि संलग्न पत्रक का अवलोकन करने की कृपा करे। जिसमे मण्डलायुक्त के भाषा का भी दिक्कत है जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश हो रहा है। इसी कारण कई दिनों से अधिवक्तागण अनसन पर बैठे है। इसको निदान करने की कृपा करें।
- Advertisement -
अतः सहानभूतिपूर्वक कार्यवाही करने की कृपा करे। जिससे अधिवक्तागण आपका सदैव आभारी रहेंगे ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“