Mirzapur Breaking : सड़क धंसने के कारण लालडिग्गी मुसफ्फर गंज मार्ग पूरी तरह बंद
- सूचना जनहित में जारी
- अगर इस मार्ग पर जाने की सोच रहे हैं तो किसी और मार्ग से निकले
मीरजापुर। नगर से बाहर निकलने वाला मुख्य मार्ग लालडिग्गी रस कुंज तिराहे के आगे से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है नाला क्षतिग्रस्त होने के चलते मार्ग पूरी तरह से बैठ गया है
इस पर अभी काम शुरू हो रहा है इसके लिए इस रास्ते को नगर पालिका द्वारा बंद कर दिया गया है अगर इस मार्ग से होकर आपको कहीं निकलना है तो किसी और मार्ग का चयन कर ले ।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

