मिर्जापुर में भाई ने कर दी भाई की हत्या
- शराब के पैसे ना देने से नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई के सर में घोप दिया पेचकश
मिर्जापुर। शराब के पैसे को लेकर कलंकित हुआ रिश्ता, भाई ने किया भाई की हत्या । शराब पीने के लिए रूपये नहीं मिलने पर छोटे भाई के सिर में बड़े भाई ने पेचकस घोंप कर उतरा मौत के घाट ।
बांस बेचने का रोजगार करने के लिए छोटे भाई ने रखे थे रुपए, उसी रुपए को शराब पीने के लिए मांग रहा था बड़ा भाई, नहीं देने पर नाराज होकर सोते समय पेचकस से वारकर किया गंभीर घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच में जुटी, राजगढ़ थाना क्षेत्र के धुरकर गांव की घटना
- Advertisement -
मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के धुरकर गांव में शराब पीने के लिए रूपये नहीं देने पर बड़े भाई ने छोटे भाई को पेचकस से सिर में वार कर मौत के घाट उतार दिया । बांस बेचने का रोजगार करने वाले राजेश पाल के पास बेचकर कुछ रुपए थे जिसे जानकर बड़ा भाई राजू पाल शराब पीने के लिए मांगने लगा और नहीं देने पर बड़े भाई राजू पाल ने सो रहे राजेश पाल पर हथौड़े व पेचकस से तीन चार वार कर गंभीर घायल कर दिया ।परिजन घायल राजगढ़ को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक राजेश पाल की भाभी बिंदु ने बताया कि बड़े भाई ने 20 बांस और छोटे भाई ने पूरी बांस की कोठी बेचा था और पैसा राजेश पाल के पास था, उसी पैसा को राजू मांग रहे थे नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और एक पेचकस हथौड़े से सिर में ठोकर मार डाला –
बिंदु, मृतक की भाभी
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि राजेश पाल है उसका बड़ा भाई राजू पाल दोनों ने शराब पिए थे राजेश पाल जब सो गया तो राजू ने छोटे भाई को सोते समय पेचकस से तीन-चार प्रहार कर गंभीर घायल कर दिया था । घायल को सी एच सी राजगढ़ ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । मृतक ने बांस बेचे थे जो पैसा आया था शराब पीने के लिए बड़े भाई मांग रहा था उसने पैसा नहीं दिया इसी में आक्रोषित होकर घटना को अंजाम दे दिया । इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है –
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
