मिर्जापुर : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बीएसपी का प्रदर्शन
- हजारों की संख्या में शामिल हुए बसपा कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
- बसपा नेता दीपक तिवारी ने कहा सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे हक की लड़ाई
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण पर दिए गए फैसले के विरोध में बहुजन समाज पार्टी का जोरदार विरोध प्रदर्शन। बसपा नेता दीपक तिवारी ने कहा की सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेंगे परंतु गरीबों का आरक्षण जाने नहीं देंगे …
मिर्जापुर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज जोरदार विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञात हो की सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को सब-कैटेगरी बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया है. साथ ही एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने का भी जोर दिया है.
- Advertisement -
सर्वोच्च अदालत के इस फैसले को लेकर दलित संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान कर रखा है, जिसे बसपा प्रमुख मायावती का भी समर्थन किया और आज बसपा के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन किया
इसी क्रम में मिर्ज़ापुर नगर के भरवाना चौराहे से हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता सड़क मार्ग से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे और अपना ज्ञापन सोपा बहुजन समाज पार्टी के नेता दीपक तिवारी ने कहा की सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला है वह गरीबों के हित में नहीं है बहन जी ने गरीबों के हित की लड़ाई का बेड़ा उठाया है और हम सड़क से लेकर संसद तक इस लड़ाई को लड़ेंगे
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “