मिर्जापुर: ग्राम एकली में विधायक निधि से बनी सीसी रोड का हुआ लोकार्पण
मिर्जापुर के ग्राम एकली में एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ, जहां पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। यह सड़क मुख्य सड़क से एकली गांव तक जाती है और ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि उनका लक्ष्य सभी गांवों का विकास करना है और अगर किसी भी गांव में जनहित एवं ग्रामीणों को आने-जाने में कोई परेशानी होती है, तो उन्हें अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि उनके विधायक निधि का दरवाजा हमेशा खुला है।
- Advertisement -
विधायक ने आगे कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं।
इस आयोजन में गांव के गणमान्य लोग, कर्मचारी और अन्य लोग उपस्थित रहे। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो ग्रामीणों के जीवन को सुधारने में मदद करेगा।
इस अवसर पर विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके साथ मिलकर ग्राम एकली को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “