धूमधाम से मनाया गया मिर्जापुर चिल्ह मे 78 वां स्वतन्त्रता दिवस
चिल्ह । मिर्जापुर मे 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र पावर हाउस चिल्ह चेतगंज सहित तमाम प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से हुआ संपन्न जहां पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी और तमाम जगहों पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस अवसर पर प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया मीरजापुर के प्रांगढ़ में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया
- Advertisement -
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन भारती व श्री विजय प्रकाश जी द्वारा किया गया अध्यक्षता श्री प्रमोद कुमार दूबे जी प्रधानाचार्य ने किया मुख्य अतिथि श्री अनूपम सिंह सेनायक विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान जी व श्याम जी तथागत प्रिंटिग प्रेस चील्ह मीरजापुर थे
विद्यालय परिवार में श्री सिध्दार्थ मणि विक्रम, जैनव जहां, अम्बुज कुमार शर्मा, शेष नारायण मालवीय, अभिषेक मिश्रा, बिरबल, जय प्रकाश सिंह, निखिलेश कुमार त्रिपाठी, त्रिरत्न शुक्लेश, विजय प्रकाश, मन्दाकिनी तिवारी, बबलू कुमार राम, बालेश्वर सिंह, अमरेन्द्र कुमार, महेश कुमार द्विवेदी, सन्तोष कुमार, प्रिया दूबे, सुमन भारती, राम सागर जी रहें ।
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “

