मिर्जापुर, जमालपुर : क्षतिग्रस्त मार्ग दुरुस्त न करने से नाराज महिलाओं ने सड़क पर कर दी धान की रोपाई
- मिर्जापुर जनपद के विकासखंड जमालपुर का मामला
मीरजापुर। मैं डबल इंजन की सरकार के विकास की पोल खोल रहा है जमालपुर विकासखंड का यह मार्ग यहां रहने वाले लोग पिछले चार-पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं
परंतु संबंधित विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे नाराज होकर आज ग्राम की महिलाओं ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर दी क्योंकि सड़क ऐसी है कि चलने लायक है ही नहीं
- Advertisement -
विकास खण्ड-जमालपुर,मीरजापुर में स्थित मुराहु सिंह इंटर कालेज मनऊर के प्रवेश द्वार के सामने का मार्ग पिछले कई वर्षों से खराब है,जिसमे हल्की सी भी बरसात होने पर पानी भर जाता है और ट्रैक्टर आदि वाहन जाने से पुरा मार्ग कीचड़ से भर जाता है।
इसी मार्ग पर इंटर कॉलेज सहित प्राथमिक विद्यालय,आंगनबाड़ी,शुलभ शौचालय आदि अनेक सार्वजनिक उपक्रम होने व गांव का प्रमुख संपर्क मार्ग होने के कारण अधिकांश लोगों का इसी मार्ग से आना-जाना लगा रहता है।
विशेष तौर से पढ़ने वाले बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है,अक्सर बच्चे फिसल कर गिर जाया करते हैं।इस मार्ग के निर्माण हेतु अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग से लेकर जिले के सारे जिम्मेदार अधिकारियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है,
लेकिन अभी तक इस मार्ग के निर्माण की तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया गया। हमारे जनप्रतिनिधियों की उपेक्षात्मक रवैया एवं संबंधित विभाग की घोर लापरवाही से अजीज होकर आज गांव की महिलाओं द्वारा कीचड़ भरे इस मार्ग पर धान की रोपाई किया गया।
शासन का ध्यान आकृष्ट कराने के निमित्त महिलाओं द्वारा सड़क पर धान की रोपाई का शिवप्रसाद सिंह,जयदेव सिंह,सुरेंद्र सिंह,बसंत सिंह,बंटी सिंह,राजनरायन सिंह,रामललित सिंह,शिवाजी सिंह,हरिहर सिंह,अरबिंद सिंह,डब्लु सिंह,मंटु सिंह,ओमप्रकाश सिंह,मंगल सिंह आदि लोगों द्वारा समर्थन करते हुए मार्ग के तुरंत निर्माण की मांग की गई।
समीर वर्मा की विशेष रिपोर्ट

