मिर्ज़ापुर नगर की यातायात व्यवस्था चरमराई अस्पताल रोड पर लगा रहता है जाम
मिर्ज़ापुर नगर में इन दोनों यातायात व्यवस्था चरमरा सी गई है जगह-जगह सड़क पर जल निगम द्वारा गड्ढे खोद दिए गए हैं जिसके चलते तो जाम लगता ही है
वही जिला अस्पताल के बाहर दोनों तरफ तरफ की पटरी भूमि पर ठेला और खुमचा बलों ने कब्जा करके रखा हुआ है जिसके चलते अस्पताल मार्ग पर हमेशा जाम लगा रहता है
- Advertisement -
यहां तक की कभी-कभी इस जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती है यही से चंद कदम दूरी पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का कार्यालय भी है परंतु जाम का झाम झेलने के लिए जनता सिर्फ जनता ही है ।
नगर पालिका परिषद अभियान चलाकर पटरियों से कब्जा हटती है परंतु कुछ दिनों बाद पुनः पटरियों पर कब्जा हो जाता है यह कब्जा किसके इशारे पर होता है और किस इसे लाभ पहुंचता है यह तो कब्जा करने वाले ही जाने परंतु जम के जाम जहां से जनता परेशान है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“