मीरजापुर: “स्वच्छता ही सेवा” अभियान में जिलाधिकारी और विधायक ने विंध्यवासिनी मंदिर में सफ़ाई अभियान चलाया
- बारिश की भी नहीं की परवाह भीगते हुए अभियान को पूरा किया गया
- अभियान में जिलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी भी रहे शामिल
मीरजापुर,17 सितंबर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और भाजपा सदर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत विंध्यवासिनी मंदिर और आस-पास की गलियों में अधिकारियों के साथ सफ़ाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया और शहर को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया।
आज सुबह से ही जनपद में बारिश हो रही है परंतु यह बारिश भी अभियान में बाधक नहीं बनी क्योंकि जिलाधिकारी और सदर विधायक पूरे पक्के इरादे और मन से मंदिर परिषद की साफ सफाई में लगे हुए थे ।
इस अभियान में जिलाधिकारी और विधायक ने स्वयं सफ़ाई कार्य में भाग लिया और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी सेहत और समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
- Advertisement -
स्वच्छता के प्रति आम लोगों को भी जागरूक होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब स्वच्छता रहेगी तब बीमारियां दूर होगी , इसी का संदेश आज जिले की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और सदर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने आम जनता को देने का प्रयास किया है अब आम जनता को भी इस पर जागरूक होने की जरूरत है ।
समीर वर्मा की रिपोर्ट