मिर्ज़ापुर : कांग्रेस नेता मनीष दुबे द्वारा रोड निर्माण का संघर्ष रंग लाया
- मुख्य अभियंता PWD ने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी
- चिल्ह के कोल्हुआ कंपनी घाट के ध्वस्त मार्ग को दुरुस्त करने के लिए संघर्ष कर रहे थे मनीष
- जनप्रतिनिधि का कार्य विपक्ष के नेता करा रहे है
मिर्जापुर । चिल्ह के तिलठी कोल्हुआ कंपनी घाट मार्ग को लेकर वर्षों से संघर्ष कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर के जिला महासचिव मनीष दुबे का प्रयास रंग लाया और अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर रोड की स्थिति जांच करने का दिया आदेश
जैसे ही इस पत्र की जानकारी इस रोड के आसपास निवास करने वाले दर्जनों ग्राम पंचायत को लोगों को हुई लोगों में हर्ष देखने को मिल रहा है तमाम लोगों का कहना है कि जमीनी स्तर पर भले तमाम नेता काम कर रहे हो लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के जिला महासचिव मनीष दुबे ने इस रोड को लेकर संघर्ष किया है
- Advertisement -
निश्चित तौर पर उनके संघर्ष को हम सलाम करते हैं और आने वाले समय में हमें आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि बहुत जल्द जांच के बाद रोड पर काम लग सकता है जिसको लेकर ग्रामीणों में हर्ष देखने को मिला है
लेकिन बड़ा प्रश्न है कि कई वर्षों से लगातार संघर्ष के बाद आज पत्र द्वारा अधीक्षण अभियंता ने जांच के आदेश दिए हैं आगे क्या होगा रोड का निर्माण कब प्रारंभ होगा यह देखने का विषय है
जब हमारे संवाददाता ने जिला महासचिव कांग्रेस मिर्जापुर मनीष दुबे से बात किया तो उन्होंने कहा कि हम लगातार इस रोड को लेकर लोकसभा चुनाव के पहले से संघर्षरत थे और इसको लेकर स्थानीय विधायक सांसद सहित जिलाधिकारी और इस रोड को भी जाम कर चुके हैं और केवल आश्वासन की घुटी ही पिलाई गई है
एक बार पुनः मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस रोड के जांच का आदेश दिया है और जिस तरह से इस रोड के आसपास निवास करने वाले दर्जनों ग्राम पंचायत के लोग इस रोड पर पैदल चलने की बात कौन कहे लगातार लोग रोड के बड़े-बड़े गड्ढे में पानी जमा होने के कारण साइकिल और मोटरसाइकिल से गिरकर चोटिल हो रहे हैं
जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है निश्चित तौर पर हम आशा करते हैं की जांच के बाद जल्द से जल्द इस रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग कराएगा
WhatsApp Channel
मिर्जापुर चिल्ह से सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Marihan Today MZP News “
Very nice work Manish Dubey ji
Jitna bolu vo kam hai inhone vikash ke liye ladai ldi aur kam ko pura kiye
Mahadev bhagwan inko hmesha aage badhaye
Har har Mahadev 🙏🙏