मिर्जापुर : टोल हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
- 15 दिन पहले भी सौंपा था ज्ञापन नहीं हुई कोई सुनवाई तो दोबारा प्रदर्शन को मजबूर
मीरजापुर। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जमकर प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में पहुंचे हुए थे कार्यकर्ता ।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों ने इसके पूर्व 28 जून को अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डीएम को सोप था 15 दिन बीत गए और मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज हम पुणे प्रदर्शन करने को मजबूर हैं जिला अध्यक्ष ने कहा कि अहरौरा / खजरौल मार्ग पर 13 किलोमीटर के दायरे में दो-दो टोल टैक्स बने हैं इसे हटाने की मांग थी
- Advertisement -
परंतु प्रदेश के मंत्री नंदी जी का लेटर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है की लीकेज रोकने के लिए टोल लगाया गया है , तो लीकेज तो कई जगह से हो रही है क्या सारी जगह पर टोल लगाएंगे .?
अहरौरा के टोल प्लाजा को हटाने के मांग के साथ ही विंध्याचल के अष्टभुजा में भी निर्मित टोल प्लाजा को हटाने की मांग कांग्रेस द्वारा की गई है ।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से गुलाब चंद्र पांडे, तुलसीदास गुप्ता, संदीप सिंह, सूरज नेता, छोटे खान, राजन पाठक ,राजधर दुबे ,मनीष दुबे समेत सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता रहे शामिल ।
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“