मिर्जापुर। बेकसूर की पिटाई पर आरक्षी हुआ निलम्बित
- भाई को पकड़ने का कारण पूछने पर आरक्षी ने की थी पिटाई, जहा करता था ड्यूटी वही मुकदमा हुआ दर्ज
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने थाना सन्तनगर पीआरवी-5886 पर तैनात आरक्षी रविन्द्र कुमार सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया है। उस पर दुर्व्यवहार एवं मारपीट सम्बन्धित गंभीर आरोप लगने पर यह कार्रवाई किया गया। आम जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल होने के आरोप को संज्ञान में आने के बाद आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच बैठाई गई है ।
संतनगर थाना के पीआरवी में तैनात आरक्षी रविंद्र सिंह मारपीट की सूचना पर रामपुर गाँव में पहुंचे थे। देवी प्रसाद और इरफान समेत तीन लोगो का विवाद था । एक पक्ष से देवी प्रसाद को उठा कर थाना संतनगर के हवाले कर दिया। रात 10 बजे देवी प्रसाद का बड़ा भाई खिलाड़ी थाना संतनगर पहुंचा। संयोग से रविंद्र सिंह से थाना के बाहर ही मुलाकात हो गई । अपने भाई को थाना लाने का कारण पूछा । जिस पर आरोपित सिपाही ने थप्पड़ जड़ दिया। जिससे खेलाड़ी के आंख पर चोट आ गया। उसे भी लाकअप में बंद करने को बोला। पीड़ित ने 15 सितंबर को पुलिस अधीक्षक व उप महानिरीक्षक विंध्याचल मंडल को आवेदन कर न्याय की गुहार लगाई थी।
- Advertisement -
- इसी बीच मामले को सलटानें के लिए पुलिस भी खूब मान मनौव्वल की, लेकिन पीड़ित न्याय पर अड़ा रहा।
- अंततः उसे न्याय मिला शुक्र वार को मामला दर्ज किया गया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को निलम्बित कर दिया।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “