मिर्ज़ापुर : कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर ने बताया नेम प्लेट लगवाने का कारण
- कांवड़ यात्रा में गड़बड़ी न हो इसलिए नेम प्लेट लगाने का आदेश
- हमारी सरकार ने किसी भी समुदाय के लोगों को दुकान लगाने से मना नहीं किया है
मिर्जापुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा की कावड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट लगाने का आदेश सिर्फ इसलिए दिया गया है की यात्रा में कोई गड़बड़ी न होने पाए । प्रदेश सरकार के महा पौधरोपण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे मंत्री जी..
मिर्जापुर में वन विभाग द्वारा बरकछा पहाड़ी पर आयोजित महा पधारो पर अभियान में पहुंचे मंत्री अनिल राजभर ने भी पेड़ मां के नाम अभियान में भाग लेते हुए पौधा लगाया
- Advertisement -
इस दौरान भाजपा नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी व तमाम जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी रहे मौजूद बाद में मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि अगर 2018 से 2024 की तुलना करें तो हम 24वें स्थान से 14 में स्थान पर आ गए हैं यह बात अलग है कि अभी इसमें पौध रोपण अभियान में आम लोगों की सहभागिता काम हो रही है उन लोगों को भी जागरूक करें तो यह तेजी से बढ़ सकता है
कवन मार्ग पर नेम प्लेट लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही विरोध करना है वह तथ्यों के साथ विरोध करें तो समझ में आता है।
अगर कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान चाहे स्थाई हो या अस्थाई उसका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है और सरकार उसकी जानकारी अपने पास रखती है ऐसे में अगर नेम प्लेट लगाने का आदेश आ गया तो कौन सा बड़ा है यह सिर्फ इसलिए है कि यात्रा में कहीं कोई साजिश ना होने पाए हमारी सरकार ने किसी भी धर्म के लोगों को दुकान लगाने से नहीं मना किया है
WhatsApp Channel
मनीष रावत की रिपोर्ट