मिर्जापुर : लायंस स्कूल सभागार में छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलिंग का किया गया आयोजन
- मिर्जापुर राउंड टेबल 3 द्वारा कराया गया कार्यक्रम
- बच्चों को काउंसलिंग करने के लिए वाराणसी से संकेत बालाजी आए हुए थे
मीरजापुर। युवाओं के भविष्य को देखते हुए उन्हें बेहतर करियर का चुनाव कैसे करें इस संबंध में मिर्जापुर राउंड टेबल 03 के द्वारा लाइंस स्कूल के सभागार में एक काउंसलिंग का आयोजन किया गया ।
अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि 10 क्लास 10 11 और 12 के बच्चों की काउंसलिंग कराई जा रही है ताकि वह अपने भविष्य को लेकर तैयार हो सके इसके लिए वाराणसी से संकेत बालाजी चलकर आए हुए हैं और वह यहां पर सभी छात्र-छात्राओं की बातों को सुनते हुए उनके रुचि के अनुसार उन्हें आगे की पढ़ाई के संबंध में गाइड करेंगे ।
- Advertisement -

काउंसलिंग के दौरान स्कूल के अध्यापक, अध्यापिका , प्रधानाचार्य के अलावा काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं रही मौजूद ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

