मिर्ज़ापुर : प्रदेश सरकार के रोक के निर्देश के बाद अब भी जारी है ट्रैक्टर ट्राली पर मौत का सफर
- उत्तर प्रदेश के कासगंज ट्रैक्टर ट्राली हादसे में कई लोगों की चली गई थी जान
- इसके बाद प्रदेश सरकार ने ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी ने ढोंने का जारी किया था फरमान
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के कासगंज में इसी वर्ष फरवरी माह में ट्रैक्टर ट्राली हादसे में दो दर्जन लोगों की जान चली गई थी सभी एक ही गांव और परिवार के लोग मुंडन करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे कि इस दौरान चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रैक्टर समय ट्राली तालाब में जा घुसी थी जिसमें करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गई थी
जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया कि ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग किसी भी दशा में सवारी ढोने में ना किया जाए परंतु वह आदेश अभी भी कागजों में सिमट कर रह गया है क्योंकि अभी भी सड़कों पर आपको प्रतिदिन ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर लोग आते जाते नजर आ जाएंगे
- Advertisement -
आज मिर्जापुर नगर के नटवा तिराहे पर एक ऐसा ट्रैक्टर हमारे कमरे में भी कैद हो गया जिसमें सवार होकर बच्चे बूढ़े विंध्याचल दर्शन पूजन करने को जा रहे थे इसी तिराहे पर पुलिस बूथ भी है परंतु किसी ने भी इस ट्रैक्टर ट्राली को रोकने या समझाने की जहमत नहीं उठाई और ट्रैक्टर वाला ट्राली पर सवार लोगों को बैठे आराम से सड़क पर फर्राटा भरते हुए गुजर गया ।
जब कोई हादसा होता है तो फिर उसी की जांच पड़ताल चलती है बाकी पुराना कोई काम होता नहीं जैसे इस वक्त दिल्ली में बेसमेंट हादसे के बाद पूरे प्रदेश में बेसमेंट की जांच चल रही है परंतु में ट्रैक्टर तालियों पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है शायद फिर किसी हद से का इंतजार है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“