Mirzapur Breaking: मिर्जापुर की विकास यात्रा न रुकी थी और न कभी रुकेगी जब तक अनुप्रिया पटेल हैं
कैलहट में सामाजिक संस्थाओं और लोगों का आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा केंद्र में परिवार कल्याण और उर्वरक रसायन राज्य मंत्री का शपथ लेने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर पहुंची अपना दल यश की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का आज जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है
कैलहट में आयोजित सम्मान समारोह में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि दो बार केंद्र में मंत्री रही और तीसरी बार आप लोगों की बदौलत फिर से मंत्री बनी हूं बस इस बार अंतर यह रहा की सरकार के शपथ ग्रहण करने के साथ ही मेरा भी शपथ ग्रहण हो गया
- Advertisement -
यह सब आप लोगों के प्यार और दुलार की बदौलत है मुझे जो भी काम दिया गया मैंने वह जिम्मेदारी से भी निभाया है और क्षेत्र का विकास किया है
मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं आप लोग खुद जानते हैं इस बार नड्डा जी के साथ दो-दो मंत्रालय संभालने का मौका मिला है और 5 साल पूरे कार्य करने का मौका है तो विकास होगा ही
उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि मिर्जापुर का विकास यात्रा रुकी थी और ना ही रुकेगी जब तक अनुप्रिया पटेल हैं
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“