मीरजापुर: विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के प्रयास से मड़िहान विधानसभा के पर्यटक स्थलों का विकास शासन से स्वीकृत
मिर्जापुर। आज दिनांक 23-10-2024 को पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक श्रीमान रमाशंकर सिंह पटेल के अथक प्रयास से विधानसभा मड़िहान के विभिन्न पर्यटक स्थलों का विकास शासन से स्वीकृत कराया है,जो विधानसभा मड़िहान के पर्यटक स्थलों के विकास में चार चांद लगाएगा । विधानसभा मड़िहान के विभिन्न प्रत्येक स्थलों के विकास की बहुत दिनों से मांग की जा रही थी। उक्त स्थान पर बड़ी संख्या मे पर्यटक घूमने के लिए आते है,अस्तु संसाधन का अभाव था,लेकिन विधायक श्री पटेल के निरंतर प्रयास से यह कार्य संभव हुआ है। इन कार्यों के होने से क्षेत्र को लाभ भी मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
(1) जनपद मीरजापुर मे स्थित जौगढ़ / सक्तेशगढ़ स्थित सिद्धनाथ की दरी का पर्यटन विकास कार्य, आवंटित धनराशि एक करोड़,
(2) जनपद मीरजापुर मे स्थित सिरसी जल प्रपात पटेहरा का सौन्दर्गीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य। आवंटित धनराशि एक करोड़,
- Advertisement -
(3) श्री दुर्गा जी मंदिर दुर्गा खोह चुनार का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्याकरण का कार्य। आवंटित धनराशि 1.5 करोड़,
(4) जनपद मीरजापुर मे स्थित दुर्गाजी मंदिर बड़ागांव का सौन्दर्गीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य। आवंटित धनराज 1.5 करोड़,
(5) जनपद मीरजापुर मे स्थित गणेश मंदिर रामपुर पटेहरा का विकास एवं सौन्दर्याकरण का कार्य, आवंटित धनराशि एक करोड़
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “