मीरजापुर। डीएम के दरिया दिली,कार्यालय से बाहर निकली तो धरने पर बैठे परिवार की गाड़ी रोक कर सुनी फरियाद
- गांव के प्रधान द्वारा पीड़ित के आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया था
- जानकारी मिलते हैं तुरंत एसडीएम का मौके की ओर रवाना किया
- जिलाधिकारी के इस दरिया दिली की सभी कर रहे हैं तारीफ
मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के चपऊर खुर्द गांव के परिवार का प्रधान द्वारा रास्ते को बंद कर दिया गया मामले में स्थानीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित परिवार आज कलेक्ट्रेट में ही धरने पर बैठ गया ।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन अपने कार्यालय से गाड़ी में सवार होकर कहीं जाने के लिए निकली गाड़ी को गेट से बाहर निकलते ही डीएम को धन पर बैठा पीढ़ी परिवार दिखाई दिया तो उन्होंने फौरन गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से उतरकर पीड़ित परिवार की फरियाद सुनी ।
- Advertisement -
पीड़ित परिवार का कहना है कि प्रधानी रंजीस को लेकर गांव का प्रधान उसके घर के सामने आने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है , मकान के पीछे नाला है अब मै किधर से जाऊं प्रधान खुद खड़ा होकर रास्ते को बंद कर दिया है मैं जनपद के अधिकारियों के यहां गया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई ,
थक हारकर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय आना पड़ा । जिला कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा था इस दौरान जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन अपनी गाड़ी से कलेक्ट्रेट से निकल रही थी धरने पर बैठे पीड़ित परिवार पर उनका ध्यान गया वह तुरंत गाड़ी को रुकवा कर उसको बुलाकर उसकी समस्या को सुनने लगी और फौरन एसडीएम को फोन कर तत्काल पीड़ित परिवार को रास्ता दिलाने के लिए बोला जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के इस व्यवहार से पीड़ित परिवार खुश होकर अपने गांव के लिए निकल पड़ा
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“