मीरजापुर : किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी कृषकों की समस्या, संबंधित अधिकारियों को दिया निस्तारण का निर्देश
मीरजापुर, 03 सितंबर 2024 – विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कृषकों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए।
किसान दिवस पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कृषकों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा उठाए गए समस्याओं का प्राथमिकता पर ध्यान देते हुए अगली बैठक के पूर्व या दिए गए समय-सीमा के अंदर निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराएं।
- Advertisement -
किसानों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे, जिनमें सिंचाई, बिजली, सड़क, और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मुद्दे शामिल थे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला कृषि अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, एआर कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबंधक, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “