मिर्ज़ापुर : अमृत योजना में लापरवाही मामले में DM ने दिया जांच के आदेश
- कांग्रेस के जिला महासचिव मनीष दुबे ने कार्य और जलापूर्ति में अनियमितता की शिकायत की थी
मिर्ज़ापुर । कांग्रेस के जिला महासचिव मनीष दुबे का प्रयास लाया रंग जिला अधिकारी मिर्जापुर ने नमामि गंगे 2024 अमृत योजना में की जा रही है अनियमित और ग्रामीणों में चल रहे ग्रामीण जला पूर्ति योजना की जांच एक सप्ताह में करने का दिया आदेश प्राप्त
जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव मनीष दुबे ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को पत्र सौप कर उनसे नमामि गंगे और ग्रामीण पेयजल आपूर्ति में की जा रही है अनियमित की जांच का आग्रह किया था
- Advertisement -
जिस पर एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी मिर्जापुर ने अमृत योजना में की जा रही अनियमियता की विंदुवार शिकायतों की जांच हेतु अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मिर्जापुर, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 2 लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर, एवं अधिशासी अभियंता मिर्जापुर नहर प्रखंड की तीन सदस्य सीमित का गठन करते हुए उनको निर्देश दिया गया कि आप सीमित बनाकर एक सप्ताह में पेयजल की स्थिति क्या है जहां-जहां पाइपलाइन गई है वहा पर रोड की स्थिति क्या है उसकी बिंदु वार जांच कर शासन को रिपोर्ट एक सप्ताह में सौंपे
जिसको संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त सीमित ने 7 ब्लॉक में साथ अभियंताओं को नामित किया गया है जो कि पेयजल की स्थिति की जांच करके अपनी रिपोर्ट सीमित के समछ प्रस्तुत करेंगे
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “