मिर्जापुर। डाॅ0 भीमराव का परिनिर्वाण दिवस सपा कार्यालय में मनाया गया
- पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव ने कहा कि “अम्बेडकर अछूत समाज की आवाज बने”
मिर्जापुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय स्थित लोहिया ट्रस्ट पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजली दी गई। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अछूत समाज को जगाया तथा खुद उनकी आवाज बने। देश की राजनीतिक ढ़ाचे को लोकतांत्रिक स्वरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा संविधान के इस महान शिल्पी के रोम-रोम में राष्ट्रीयता देश की एकता और अखंडता का भाव कूट-कूट कर भरे हुए थे।
बाबा साहब ने यह भी कहा था कि दलितों को शस्त्र का अधिकार होता तो देश कभी गुलाम नहीं होता। बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश भारती ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी लोगों को बाबा साहब के जीवन संघर्षों से सबक लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भरतलाल बिन्द ने कहा बाबा साहब ने अपने सभी डिग्री एवं कैरियर को समाज की खातिर न्योछावर कर दिया। इसके चलते देश में जो समाज अस्तित्व में नहीं था, उसे अस्तित्व में खड़ा किया। उनका सपना समतामूलक समाज बनाने का था। इसलिए कभी भी अपने हित के लिए समाज के हित के साथ कोई समझौता नहीं किया। भारतीय संविधान का मूल उद्देश्य बाबा साहब की भावना का ही प्रतीक है। उन्होंने हमेशा शिक्षा पर बल दिया। इसलिए शिक्षित बनो संगठित रहो का नारा दिया था।
- Advertisement -
इस मौके पर गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया। गोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, मुन्नी यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, सुरेन्द्र सिंह पटेल, राजेश भारती, दामोदर मौर्य, भरतलाल बिन्द, राज नरायन निराला, मनोज चैहान, सलीम बादशाह, बब्बू लाल यादव, रामजी बिन्द आदि उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

