मिर्जापुर। संस्कार भारती काशी प्रांत के चौथी बार अध्यक्ष बने डा. गणेश प्रसाद अवस्थी
- काशी प्रांत की साधारण सभा में किया गया चयन, महाकुंभ मेला 2025 में सक्रिय भागीदारी हुई चर्चा
मिर्जापुर। काशी प्रांत की साधारण सभा वाराणसी दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पौद्दार सभागार में संपन्न हुई, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष पद पर चौथी बार जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. गणेश प्रसाद अवस्थी का चयन किया गया।
साधारण सभा के प्रभारी एवं अखिल भारतीय अधिकारी डॉ. रविंद्र भारती ने नव निर्वाचित काशी प्रांत अध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद अवस्थी को उत्तरीय पहना कर अभिनंदन किया ।
- Advertisement -
सभा में प्रयागराज संगम तट पर होने वाले 2025 के महाकुंभ मेला पर चर्चा किया गया। संस्कार भारती अपने विभिन्न कला विधाओं के माध्यम से सांस्कृतिक, वैचारिक कार्यक्रमों की रूप रेखा तय किया गया।
कुंभ मेले के दौरान महापुरुषों की वेशभूषा में भव्य शोभा यात्रा निकाला जायेगा। जिसमें राष्ट्र के विभिन्न प्रांतों से लोग शामिल होंगे।अपनी सशक्त भागीदारी महाकुंभ में दर्ज करायेंगे।
यह जानकारी संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री अभिजीत गोखले ने दी। बताया कि कार्यक्रम केंद्र की रचना, योजना और क्रियान्वयन काशी प्रांत द्वारा किया जायेगा। सहयोगी प्रयागराज स्थित इकाइयां होगी ।
साधारण सभा प्रभारी अखिल भारतीय अधिकारी डॉ. रविंद्र भारती ने कहा कि संस्कार भारती कलाकारों की सीमा से उठकर कार्य कर रही हैं। पूरे कला जगत की सीमा तक अपने कार्य योजना पर विचार एवं कला जगत के संपोषण, संवर्धन एवं संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी कर रही है।
चौथी बार नवनिर्वाचित काशी प्रांत अध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद अवस्थी ने कहा कि कला किसी ग्रुप या संगठन विशेष की सीमाओं का विषय नहीं । यह जन-जन की आवश्यकता है। साहित्य, संगीत व कला व्यक्ति को मानवीय मूल्यों से युक्त मानव बनाता । जो बाद में नर से नारायण की स्थिति में पहुंचा देता हैं। इसके अभाव में व्यक्ति संविधानों से रहित पशु की तरह आचरण करता है।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पद्मश्री राजेश्वराचार्य एवं पद्मश्री ऋतिक सन्याल ने कहा कि एक कलाकार कठोर साधना करता है। उसे युग धर्म के साथ अपने कुल धर्म को भी साधना पड़ता है।
अगले तीन वर्षो के लिए पदाधिकारीयों के निर्वाचन के लिए श्रीमती कल्पना सहाय को निर्वाचन अधिकारी घोषित किया गया।
काशी प्रांत की इकाई के लिए डॉ. गणेश प्रसाद अवस्थी को अध्यक्ष, सुजीत कुमार श्रीवास्तव महामंत्री, डॉ सुनील कुमार सिंह कुशवाहा सह महामंत्री तथा नंदकिशोर थरड को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
- इस अवसर पर काशी प्रांत की सभी जिला इकाइयों के पदाधिकारी ने अपना आय व्यय विवरण तथा वृत्त प्रस्तुत किया।
साधारण सभा का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। साधारण सभा चार सत्रों में संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र का संचालन सह महामंत्री डॉक्टर सुनील कुमार सिंह कुशवाहा तथा शेष सत्रों का संचालन महामंत्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया।समापन अध्यक्षीय उद्बोधन तथा वंदे मातरम से किया गया ।
बैठक में डा. सुनील विश्वकर्मा, अवधेश मिश्रा, नरेश अग्रवाल, डा. देवेन्द्र त्रिपाठी व दीपक शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक को सफल बनाने में डा. रामवीर शर्मा, प्रो. सरोज रानी, प्रमोद पाठक, डा. अवधेश सिंह, शिवांशी विश्वकर्मा का प्रमुख योगदान रहा।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“