मिर्जापुर, ड्रमंडगंज घाटी से नीचे उतर रही ट्रक में शार्ट सर्किट से लगी आग, ट्रक से नीचे कूदने पर ट्रक मालिक हुआ घायल
मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी से नीचे उतर रही ट्रक में गुरुवार को दोपहर बाद 3:00 बजे के करीब शार्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रक में आग लगने पर ट्रक में सवार ट्रक मालिक हड़बड़ा कर नीचे कूद पड़ा जिससे वह घायल हो गया।
राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक भरत राय, जीउत बंधन यादव तथा हेड कांस्टेबल ने घाटी से उतर रहे वाहनों के आवागमन को बंद करते हुए आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आधे घंटे बाद एनएचआई के कर्मचारी पानी का टैंकर लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। वहीं घायल ट्रक मालिक हीरालाल गुप्ता निवासी खटखरी जिला मऊगंज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
- Advertisement -
ट्रक चालक कौशल पटेल ने बताया कि नागपुर से बेसन लादकर पटना जा रहा था की घाटी उतरते समय शार्ट सर्किट होने से अचानक ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया। आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News