मीरजापुर । मानक के विपरीत खड़े किए गए पोलों से लटक रहे विद्युत तार दे रहे हैं दुर्घटना को दावत
मीरजापुर । राजगढ़ – वर्तमान सरकार में सौभाग्य योजना के माध्यम से हर घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत गांव से दूर छोटी छोटी बस्तियों से लेकर जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया गया।
लेकिन इस दौरान मानक को ताक पर रखकर बिजली विभाग के ठेकेदारों ने मनमाने ढंग से खंभे लगाकर विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर कार्य का भूगतान पास करा लिया और चलते बने।
- Advertisement -
लेकिन बरसात के मौसम में तेज बारिश व हवाओं के चलते खंभों पर लटकते तार झूल रहे हैं और दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। ऐसे में राजगढ़ क्षेत्र के भीटी, भवानीपुर,दरवान, चौखड़ा,निकरिका, एवं आसपास के जंगली व पहाड़ी इलाकों में लगे खंभे लटक कर गिरने की स्थिति में पहुंच चुके हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों ने शिकायत के बावजूद भी दुर्घटना का सबब बन रहे लटकते झूलते तारों व खंभों को ठीक कराना मुनासिब नहीं समझते।
लोगों ने जिलाधिकारी महोदया से मामले का संज्ञान लेकर बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग किया है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “