मिर्जापुर: जहरीली शराब के शिकार दो मृतकों के परिवारों को मिला रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से एक-एक लाख का चेक
मिर्जापुर में जहरीली शराब से दो लोगों की मृत्यु होने के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी ने मानवता दिखाते हुए उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा।
यह घटना 1 मार्च 2021 को देहात कोतवाली के निवारिया गांव में हुई थी, जहां शराब पीने से दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन आशुतोष दुबे, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के भारती, जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र पांडे, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- Advertisement -
इस सहायता से मृतकों के परिवारों को कुछ राहत मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “