मीरजापुर : सीवर धसने से किनारे रहने वाले परिवार के लोग परेशान
- भवन स्वामी अनिल जायसवाल ने बताया कि डर के साए में रह रहे हैं हम लोग
- नगर के लालडिग्गी और मुजफ्फरनगर में धंस गया है पटरी
- शीघ्र ही दुरुस्त न कराया गया तो हो सकता है बड़ा हादसा
मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में बीती राज से हो रही बारिश के बाद अब जगह-जगह सड़के और सीवर धसने की तस्वीर सामने आने लगी है नगर के लालडिग्गी क्षेत्र में । सीवर धसने से गहरा गड्ढा हो गया है जिसके चलते किनारे बने मकान में रहने वाले लोग परेशान हैं सूचना पर मौके पर पालिका अध्यक्ष भी पहुंचे और उन्हें भरोसा दिलाया की समस्या शीघ्र ही दूर कर ली जाएगी
मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में काफी पुरानी सीवर व्यवस्था है जो बार-बार ध्वस्त हो जाती है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है । बीती रात से हो रही लगातार बारिश के बाद आज सुबह जब लोग घर से सोकर उठे तो देखा कि बाहर पटरी धंसी हुई है और नीचे नाले का पानी नजर आ रहा है ।
- Advertisement -
इससे परेशान लोगों ने इसकी सूचना तुरंत जल निगम को देने के साथ ही पालिका अध्यक्ष को भी दी मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने लोगों को अस्वस्थ किया है की समस्या का शीघ्र निराकरण कर लिया जाएगा परंतु इसके किनारे बने मकानों में रहने वाले लोग काफी दहशत में है
भवन स्वामी अनिल जायसवाल ने बताया कि 2 वर्ष पहले भी यहां इसी तरह से पटरी ध्वस्त हो गई थी उसे वक्त भी मानक के अनुरूप काम नहीं कराया गया था जिसके चलते बारिश होने के बाद आज पुन: यह ध्वस्त हो गई है और हम लोग डर के साए में जी रहे हैं
मिर्जापुर बारिश के बाद नगर के धसते हुए विकास की यह तस्वीर
खबर का असर मौके पर पहुचे पालिकाध्यक्ष
सूचना पर मौके पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर क्षेत्र में यह काफी पुराना सीवर व्यवस्था है जो जर्जर हो चुका है नई सीवर लाइन पढ़ चुकी है परंतु वह चालू नहीं हुई है जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है इसे शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा
पालिका अध्यक्ष का अपना दावा ठीक है परंतु नगर क्षेत्र में रह रही जनता इन दोनों सड़क और पटरी के धसने की समस्या से काफी परेशान है कल की बारिश से सिर्फ लाल दिग्गी नहीं बल्कि मुजफ्फर गंज क्षेत्र में भी सड़क धसने की तस्वीर सामने आई है ।
गनीमत यह रही कि इसमें कोई हादसा या हताहत नहीं हुआ है अगर तत्काल इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो वह भी होते देर नहीं लगेगा क्योंकि यह नगर को जोड़ने किया प्रमुख मार्ग है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

